Hindi Newsबिहार न्यूज़Headmaster and teachers reached school after drinking alcohol had to be dragged to police vehicle in Nalanda

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

नालंदा जिले के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर और एक अन्य शिक्षक गुरुवार को शराब पीकर पहुंच गए और नशे की हालत में झूमने लगे। स्कूल में भारी हंगामा हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 21 Nov 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए। मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके का है। मध्य विद्यालय गुलने के हेडमास्टर और शिक्षक नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए। स्कूल में जब दोनों अजब-गजब हरकतें करने लगे,तो बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी। जब लोग स्कूल पहुंचे तो दोनों गुरुजी नशे में धुत्त होकर झूमते हुए मिले। फिर पुलिस को स्कूल बुलाया गया। एक शिक्षक की तो हालत यह थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। लोग उसे टांगकर डायल 112 आपात वाहन तक ले गए। इसका वीडियो भी क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार गुलनी स्कूल के हेडमास्टर नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार गुरुवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गए। स्कूल में वे नशे में धुत्त होकर बच्चों के सामने अजीब हरकतें करने लगे। बच्चों को शक हुआ तो उन्होंने घर जाकर अपने परिजन को बताया। परिजन स्कूल पहुंचे तो डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब तक स्कूल में भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों नशेड़ी शिक्षकों को पुलिस किसी तरह गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।

ये भी पढ़ें:गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, अंदर देसी दारू की खेप; शराबबंदी वाले बिहार में गजब खेल

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने लाई, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें