बिहार में हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा, मां-बेटों समेत चार की मौत
- राजगीर से खिजरसराय जा रही बस यात्रियों को लेकर वहां से गुजर रही थी। मार्ग बंद होने के कारण बस के चालक ने यात्रियों को वहीं पर उतार दिया। यात्री पैदल चलकर सड़क किनारे से दूसरी ओर जा रहे थे। इसी बीच ऊपर झूल रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा और मां व उसके दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गये।

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा-अतरी-गया पथ पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आकर पैदल जा रहे यात्रियों समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना नारदीगंज की हंडिया पंचायत के राजीव नगर गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक बजे की है। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य मां व उसके दो बच्चे तथा एक ट्रक का ड्राइवर शामिल है। बताया जाता है कि तेज हवा के कारण घटना के वक्त राजीव नगर के समीप सड़क पर एक पेड़ गिर जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था।
इसी बीच राजगीर से खिजरसराय जा रही बस यात्रियों को लेकर वहां से गुजर रही थी। मार्ग बंद होने के कारण बस के चालक ने यात्रियों को वहीं पर उतार दिया। यात्री पैदल चलकर सड़क किनारे से दूसरी ओर जा रहे थे। इसी बीच ऊपर झूल रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा और मां व उसके दोनों बच्चे करंट की चपेट में आ गये। तभी वहां मछली लेकर आ रहा एक ट्रक रूका। जिसका चालक ट्रक से कंबल लेकर तीनों को बचाने के लिए वहां पर जा पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मरने वालों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा (चैनपुरा) गांव के पिंटू राजवंशी की पत्नी गौरी देवी (30), उसकी बेटी अन्नू कुमारी (03) व उसका बेटा कार्तिक कुमार (04) के रूप में की गयी है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान गया जिले के मोहड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर-अरई गांव के श्री पासवान के बेटे संजीत पासवान (30) के रूप में की गयी है। संजीत ट्रक का ड्राइवर बताया जाता है।