Bettiah Bus Stand to be Upgraded with 10 Crore Investment for Airport-Like Facilities 10 करोड़ से बेतिया का बस स्टैंड बनेगा मॉडल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Bus Stand to be Upgraded with 10 Crore Investment for Airport-Like Facilities

10 करोड़ से बेतिया का बस स्टैंड बनेगा मॉडल

बेतिया में 10 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड का मॉडल बनाया जाएगा। इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जैसे बसों की पार्किंग, वाशिंग पिट, सर्विस स्टेशन, डोरमेट्री, बैंकिंग सुविधा और अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ से बेतिया का बस स्टैंड बनेगा मॉडल

बेतिया, बेतिया कार्यालय। 10 करोड़ से बेतिया बस स्टैंड मॉडल बनेगा। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रूट के अनुसार बसों की पार्किंग, वाशिंग पिट, सर्विस स्टेशन, यात्रियों की प्रतिक्षा व रात्रि विश्राम के लिए डोरमेट्री की सुविधा इसमें उपलब्ध होगी। यही नहीं बैंकिंग सुविधा भी यात्रियों के लिए यहां उपलब्ध होगी। इसके लिए डीपीआर बनाने का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है। सोमवार को इसका वर्क ऑर्डर मेयर गरिमा सिकारिया ने एजेंसी को सौंप दिया। बता कि बीते 10 मार्च को हिन्दुस्तान ने बोले बेतिया में बस कर्मियों की समस्याएं प्रकाशित की थी। इसमें कर्मियों ने शौचालय से लेकर रात में ठहरने तक के लिए व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा उठाया था। निगम ने इसपर संज्ञान लिया और अब बस स्टैंड का डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया है। मेयर ने बताया कि टेंडर के तहत डीपीआर बनाने के जिम्मा इस्कॉन इंजीनियर्स कंपनी को दिया गया है। बस टर्मिनल परिसर में रात्रि विश्राम के लिए वातानुकुलित व सामान्य डोरमेट्री टाइप गेस्ट हाउस, वातानुकुलित प्रतिक्षालय के साथ बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। यात्रियों के पीने के लिए गर्म व ठंडा पानी, भोजन के लए कैंटिन, डीलक्स शौचालय और महिला प्रसाधन की व्यवस्था होगी। बस स्टैंड से पानी की निकासी के लिए नाला का भी निर्माण होगा। 24 घंटे बिजली और लाइट व वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को बस स्टैंड में मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।