Woman Found Dead Near Sonasati Railway Crossing in Narkatiaganj सोनासती में रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWoman Found Dead Near Sonasati Railway Crossing in Narkatiaganj

सोनासती में रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव

नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड में सोनासती रेलवे ढाला के पास एक 48 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव मिला। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
सोनासती में रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड में सोनासती रेलवे ढाला के समीप एक महिला का क्षत विक्षत शव मिला है। उसकी उम्र करीब 48 वर्ष के आसपास की है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शिकारपुर पुलिस ने शव को रेल लाइन के समीप से पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला किसी ट्रेन की चपेट में आने से कट गई है। उसका शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। उसके शव को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान को लेकर चौकीदारों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही आसपास के थानों को भी फोटो भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि खेत में जाने के लिए निकली महिलाओं के शोरगुल पर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।