आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
Gorakhpur News - भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद गोला कस्बा के वार्ड संख्या 19 निवासी एक महिला मंदिर में जल रहे दीपक में चपेट में आने से बुरी तरह

भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद गोला कस्बे के वार्ड संख्या 19 निवासी एक महिला मंदिर में जल रहे दीपक की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गईं थी। उनका उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनकी सोमवार को मौत हो गई।
वार्ड के व्यवसाई श्रीराम कसौधन की 62 वर्षीय पत्नी विद्यावती देवी बीते शनिवार को सायंकाल वार्ड में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने गईं थी। इसी दौरान मंदिर में जल रहे दीपक से झुलस गईं। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। उनके दो पुत्र व पांच पुत्रियां हैं, सबकी शादी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।