Hindi Newsबिहार न्यूज़five districts of bihar are in thunderbolt red zone one thousand people dead

बिहार के यह 5 जिले वज्रपात के रेड जोन में, 5 साल में 1000 से ज्यादा मौतें

  • बिहार सरकार ने पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों की समस्या को दूर करने के लिए अब भागलपुर में हाइब्रिड डॉप्लर वेदर राडार नेटवर्क (डीडब्ल्यूआर) संयंत्र लगाने का फैसला लिया है। इससे मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिल सकेगा और तंत्र बचाव के उपाय को मजबूत भी करेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरThu, 6 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के यह 5 जिले वज्रपात के रेड जोन में, 5 साल में 1000 से ज्यादा मौतें

भागलपुर समेत बिहार के पांच जिले वज्रपात के रेड जोन में हैं। पिछले पांच साल में सर्वाधिक मौतें इन्हीं जिलों में हुई हैं। अधिक वज्रपात वाले जिले पहाड़ से घिरे हैं। नदी से सटे मैदानी जिले भी वज्रपात के आगोश में हैं। पहाड़ी जिले में रोहतास, गया, औरंगाबाद और जमुई में खतरा अधिक पाया गया है। मैदानी जिलों में भागलपुर, मधेपुरा और कटिहार में ज्यादा मौतें हुई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बीते पांच साल में 1,805 लोगों की मौत सिर्फ ठनका गिरने से हुई है।

राज्य सरकार ने पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल के जिलों की समस्या को दूर करने के लिए अब भागलपुर में हाइब्रिड डॉप्लर वेदर राडार नेटवर्क (डीडब्ल्यूआर) संयंत्र लगाने का फैसला लिया है। इससे मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिल सकेगा और तंत्र बचाव के उपाय को मजबूत भी करेगा। डीडब्ल्यूआर संयंत्र लगने से आंधी तूफान में बिजली गिरने की जानकारी पूर्व में मिल जाएगी। इसे एसएमएस या अन्य माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। ताकि मौसम बिगड़ने पर लोग स्वयं और मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थान पर रहें।

ये भी पढ़ें:बिहार में हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा, मां-बेटों समेत चार की मौत
ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका

अधिकतर मौतें खुले स्थान पर रहने से हुईं

आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आंधी तूफान से वर्ष 2019 में 287, वर्ष 2020 में 450, वर्ष 2021 में 339, वर्ष 2022 में 454 और वर्ष 2023 में 275 लोगों की मौत हो गई थी। विभाग ने सर्वे में पाया कि अधिकतर मौत खुले स्थान पर रहने से हुई। खेत में काम कर रहे किसान-मजदूर, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपने से, तालाब और जलाशयों के नजदीक होने से ठनका गिरने पर व्यक्ति या मवेशी चपेट में आ जाता है। जिससे मौत तक हो जाती है। ठनका गिरने से मकानों में लगे विद्युत उपकरण भी क्षतिग्रस्त होते हैं। इसके लिए तड़ित चालक लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें:ईंट-पत्थर से कूंचकर मारा फिर गंगा में फेंक दी डेड बॉडी, पटना में मर्डर से सनसनी
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें