Annual General Meeting of Jharkhand Softball Association Held in Sakchi Hotel झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने खेल के विकास को लिए कई निर्णय, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAnnual General Meeting of Jharkhand Softball Association Held in Sakchi Hotel

झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने खेल के विकास को लिए कई निर्णय

झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा रविवार को साकची के एक होटल में हुई। उद्घाटन समाजसेवी अजय शर्मा और अन्य ने किया। महासचिव बलराम तांती ने बताया कि सभी जिलों में सॉफ्टबॉल की इकाइयां गठित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 28 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने खेल के विकास को लिए कई निर्णय

साकची स्थित एक होटल के सभागार में रविवार को झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा हुई। उद्घाटन समाजसेवी अजय शर्मा, एसोसिएशन अध्यक्ष अमलेश कुमार, लक्ष्मण महतो, परम आशीष महतो और संरक्षक अनिल चौबे ने किया। अध्यक्षता महासचिव बलराम कुमार तांती ने की। मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने खेल को नई दिशा देने और प्रतियोगिताओं में सहयोग का संकल्प लिया। बैठक में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां समेत राज्य के 13 जिलों के लगभग 50 प्रतिनिधि शामिल हुए। महासचिव बलराम तांती ने बताया कि राज्य में सॉफ्टबॉल के प्रचार-प्रसार के लिए हर जिले में इकाइयां गठित होंगी और जल्द ही खेल मंत्री व अधिकारियों से सहयोग मांगा जाएगा। तकनीकी अधिकारियों और प्रशिक्षकों के लिए सेमिनार और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

कोल्हान प्रमंडल के पदाधिकारियों की घोषणा

पूर्वी सिंहभूम के मुख्य संरक्षक अनिल चौबे, अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव विजय समद और कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, पश्चिमी सिंहभूम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र बोबांगा, सचिव अमृता दहांगा, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंकू और सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष फणी भूषण महतो, सचिव प्रणय राय और कोषाध्यक्ष गंगासागर सिंह के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कंचन कुमारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।