महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, जेल भेजा
Muzaffar-nagar News - तितावी/मुजफ्फरनगर, संवाददाता। महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, जेल भेजा महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, जेल भेजा

तितावी/मुजफ्फरनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गुज्जरहेड़ी की एक महिला ने अपने पति पर गांव की दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बंध का आरोप लगाते हुए अपने ससुर से इस बात की शिकायत की,लेकिन ससुर ने बेटे को समझाने की बजाय अपनी पुत्रवधु के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसके बाद पुत्रवधु ने ससुर के खिलाफ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पति ने पिता के जेल जाने पर पत्नी से मारपीट कर दी। महिला ने थाने पर शिकायत की है।
क्षेत्र के गांव एक महिला ने अपने पति जोनी उर्फ हरेन्द्र पर गांव की ही एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंधो का आरोप लगाते हुए ी अपने ससुर ओमपाल को जानकारी दी। आरोप है कि ससुर ने अपनी पुत्रवधू की इस बात पर अपने पुत्र जोनी को डाटने की बजाए रात में मौका पाकर बुरी नीयत से पकड़ लिया और जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने उसे छुडाकर आरोपी को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पति ने घर पहुचकर अपने पिता को पुलिस हिरासत से छुडाने के लिए कहा। विरोध करने पर आरोपी पति ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की। आरोपी ने सडक पर खींचकर ले गया।उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर तितावी पुलिस मौके परर पहुंची, लेकिन आरोपी पति फरार हो गया। इस मामले में तितावी पुलिस ने महिला के ससुर को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।