रूसी राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन पर बड़ी नरमी, तीन दिनों के युद्धविराम को दी मंजूरी
यह युद्धविराम 8 मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा। क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई को विजय दिवस के लिए मानवीय आधार पर शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का आदेश दिया है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ और उसके सहयोगियों की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर यूक्रेन को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने यूक्रेन के साथ युद्ध में तीन दिनों के युद्ध विराम की घोषणा की है। क्रेमलिन ने कहा है कि 72 घंटे का युद्ध विराम 8 मई से 10 मई तक चलेगा। बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी तरह की सैन्य कार्रवाई निलंबित रहेगी। बयान में कहा गया है कि मानवीय कारणों से किए गए युद्धविकराम के दौरान यूक्रेनी पक्ष को भी इसी तरह का बर्ताब पेश करना चाहिए।
बयान में कहा गया है, "यूक्रेनी पक्ष द्वारा इस युद्धविराम के उल्लंघन की स्थिति में रूस के सशस्त्र बल पर्याप्त रूप से और जोरदार तरीके से प्रतिक्रिया देंगे।" फिलहाल, एकतरफा युद्धविराम की घोषणा पर कीव की तरफ से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है।
ट्रंप भी शांति समझौता के लिए लगा रहे जोर
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में शांति समझौता कराने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं। दीूसरी तरफ पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति रोके जाने और यूक्रेन के लामबंदी प्रयास को छोड़ने तक बिना शर्त पूर्ण युद्ध विराम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
ट्रंप का भरोसा जीतने की पुतिन की कोशिश
अब माना जा रहा है कि पुतिन द्वारा तीन दिनों का युद्धविराम ट्रंप का समर्थन वापस जीतने की कोशिश है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस द्वारा यूक्रेन में नागरिक क्षेत्रों पर बमबारी जारी रखने से वह "बहुत निराश" हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूस के साथ शांति समझौते के लिए क्रीमिया छोड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, “मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूँ। यह ज़रूरी नहीं है, और बहुत ही खराब समय है। व्लादिमीर, रुकें! हर हफ़्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।