DIG Suspends DanKhoRa Police Station Chief After Attack on Officers कटिहार : डीआईजी ने किया डंडखोरा थाना अध्यक्ष को निलंबित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDIG Suspends DanKhoRa Police Station Chief After Attack on Officers

कटिहार : डीआईजी ने किया डंडखोरा थाना अध्यक्ष को निलंबित

कटिहार के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने डंडखोरा थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। जांच में पता चला कि अभियुक्त को गैर कानूनी तरीके से रखा गया और उसके साथ मारपीट की गई। इससे स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : डीआईजी ने किया डंडखोरा थाना अध्यक्ष को निलंबित

कटिहार , एक संवाददाता पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने डंडखोरा थाना में घटित घटना का जायजा लेने के बाद थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । डीआईजी ने बताया कि

पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में को डंडखोरा थाना पर किये गये पुलिस पर हमला के संबंध में जांच किया गया। जांच के क्रम ज्ञात हुआ कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर बताया गया कि पकड़ाये गये अभियुक्त को 24 घंटे से अधिक समय तक थाना में रखा गया तथा लोगों में यह सूचना प्रेषित हुई कि उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की गई, जिससे आक्रोश उत्पन्न हुआ। अभियुक्त को गश्ती दल द्वारा गिरफ्तार कर रात में लाया गया और उसे थाना सिरिस्ता या हाजत में न रख कर थाना से अलग गार्ड रूम में रखा गया, जो गैर कानूनी है और थानाध्यक्ष की गलत मंशा को दर्शाता है। कुछ लोगों के द्वारा यह अफवाह फैलाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त की हत्या कर दी गई है,जिससे आक्रोशित होकर लोगों द्वारा थाना पर एवं पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर हमला किया गया। उक्त हमला वघटना के संबंध में थानाध्यक्ष डंडखोरा के पास आसूचना का भी अभाव परिलक्षित हुआ। उक्त घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उक्त आरोप पुअनि० ओमप्रकाश महतो, थानाध्यक्ष डंडखोरा को सामान्य जीवन यापन

भत्ता पर निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, कटिहार होगा ।

पुलिस अधीक्षक को किसी योग्य पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष डंडखोरा के पद पर पदस्थापित करेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।