नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक आदीश्री कार्की, लक्ष्य अधिकारी और अहान शर्मा ने जीते, जबकि...
नैनीताल। हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न जिलों से आए लगभग 600 प्रतिभागियों के बीच क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। क्लब की ओर से आदीश्री कार्की, लक्ष्य अधिकारी एवं अहान शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं विशाखा राजपूत, दीपिका, देशना मिश्रा, श्रेया रौतेला, सिद्धार्थ सिंह एवं प्रियांशु आर्या ने रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा कृतज्ञ धामी, सागर अधिकारी, आरव शर्मा, याचना टम्टा, प्रियांशी टम्टा, दीपा गिरी, तथास्तु, अनहद सिद्धू एवं प्रकाश ने कांस्य पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में क्लब की पदक तालिका को और मजबूत किया।
क्लब की इस सफलता में बालक वर्ग के कोच विनोद कुमार वैद्य एवं महिला वर्ग की कोच भूमिका कनवाल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए क्लब के संरक्षक व सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।