Hindi Newsबिहार न्यूज़EOU will break international network of cyber fraud focus on foreign links Connection to China Pakistan

साइबर ठगी का इंटरनेशनल नेटवर्क तोड़ेगी EOU, विदेशी लिंक पर नजर; चीन-पाकिस्तान से कनेक्शन

  • छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि बिहार के साथ देश के अलग-अलग राज्यों के ट्रैवल्स एजेंट युवाओं को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेज रहे हैं। वहां पाकिस्तान और चीन के हैकर उन युवाओं को ट्रेनिंग देकर साइबर ठगी के लिए बाध्य कर रहे हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 13 Jan 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on

साइबर ठगी के विदेशी लिंक को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) तोड़ेगी। बिहार के युवाओं को फांसकर कंबोडिया, लाओस और वर्मा से चीन और पाक के हैकर ठगी का रैकेट चला रहे हैं। ठगी के रैकेट से जुड़े बिहार के 300 से अधिक युवाओं को ईओयू ने चिह्नित किया है। उन्हें मंत्रालय के माध्यम से वापस भारत लाने की पहल शुरू की गई है। इसके लिए ईओयू ने गृह और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है। कई बैंकों के अधिकारी भी जांच एजेंसी की रडार पर हैं।

ईओयू के डीआईजी ने बताया है कि छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि बिहार के साथ देश के अलग-अलग राज्यों के ट्रैवल्स एजेंट युवाओं को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेज रहे हैं। वहां पाकिस्तान और चीन के हैकर उन युवाओं को ट्रेनिंग देकर साइबर ठगी के लिए बाध्य कर रहे हैं। गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण व अन्य जिलों के युवा ठगी के रैकेट से निकलने के लिए परेशान हैं। उनके अभिभावक भी स्थानीय प्रशासन से संपर्क साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड का नया हथकंडा, अब रुपए लौटाने का लालच दे फिर ठगने की साजिश

कई जिलों में इसको लेकर स्थानीय एजेंटों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। अब इन युवाओं की वापसी के लिए दूतावास के स्तर से पहल होगी। विदेश से बिहार के युवा स्थानीय भाषा में बात कर आसानी से लोगों को ठगी के जाल में फांस ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉडों ने SC को भी नहीं छोड़ा, तंग हो जारी की 15 फिशिंग साइट की लिस्ट

इसी वजह से नौकरी के नाम पर बिहार से युवाओं को बुलाकर जबरन साइबर ठगी के कार्य कराए जा रहे हैं। अब तक 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के तार विदेशी लिंक से जुड़े होने की जानकारी ईओयू को हुई है। इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये ईओयू ने फ्रीज कराया है। शेष राशि साइबर शातिरों ने निकासी कर ली है। सारे रुपये भारतीय बैंकों में खोले गए खातों में लिए गए हैं। उन बैंक खातों की जांच भी बड़े पैमाने पर ईओयू ने शुरू कर दी है। इसमें बगैर पड़ताल व वैद्य कागजात के कंपनियों के नाम पर बैंक एकाउंट खोलने को लेकर बैंकर्स भी जांच के घेरे में आएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें