Hindi Newsबिहार न्यूज़Education department will honour 534 teachers every month selection will be done on 100 marks basis

हर महीने 534 शिक्षकों को सम्मानित करेगा शिक्षा विभाग, 100 अंकों के आधार पर होगा चयन

बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा हर महीने सरकारी स्कूलों के 534 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट काम के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 Oct 2024 07:28 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने उत्कृष्ट टीचर को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के सभी 534 प्रखंडों में हर महीने एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन कुल 100 अंकों के मानकों पर होगा। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी अंक मिलेंगे। चयन प्रक्रिया के मानकों का निर्धारण शिक्षा विभाग जल्द कर लेगा।

इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। चयनित शिक्षकों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर ही यह कवायद चल रही है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों के एक-एक शिक्षक को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। इस तरह हर महीने 534 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने और वहां बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर ही यह पहल की गई है ताकि, बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक दूसरे के लिए प्रेरणास्रोत बनें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक प्रोत्साहित हों।

ये भी पढ़ें:दूसरे धर्म की छात्राओं संग नहीं बैठने देते, शरीर को टच करते हैं;छात्राओं का आरोप

शिक्षा विभाग की तैयारी है कि शिक्षकों से ही हर पोर्टल पर संबंधित जानकारी प्राप्त की जाए। इसी आधार पर उनका चयन हो। हालांकि, विभाग ने अभी यह पूरी तरह से तय नहीं किया है कि किन-किन मानकों पर अंक दिये जाएंगे। मानकों के निर्धारण पर विभागीय पदाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें