दूसरे धर्म की छात्राओं संग नहीं बैठने देते, शरीर को टच करते हैं; छात्राओं का हेडमास्टर और शिक्षकों पर आरोप
बीईओ को दिये आवेदन व वायरल वीडियो में छात्राओं ने एचएम पर गंदी नजर से देखने व क्लास में शरीर को टच करने का आरोप लगाया है। स्कूल के तीन अन्य शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाया गया है।
बिहार में स्कूली छात्राओं ने हेडमास्टर और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला समस्तीपुर जिले का है। दलसिंहसराय शहर के एक मध्य विद्यालय की आठवीं की आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने एचएम व तीन अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। छात्राओं ने सोमवार को बीईओ को आवेदन देकर मामले की जांच कराने व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीईओ को आवेदन देते समय बीआरसी में छात्राओं के साथ अभिभावक भी मौजूद थे।
पीड़ा सुनाती छात्राओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो स्कूल के बजाय स्कूल परिसर के बाहर है। लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इसवीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीईओ को दिये आवेदन व वायरल वीडियो में छात्राओं ने एचएम पर गंदी नजर से देखने व क्लास में शरीर को टच करने का आरोप लगाया है। स्कूल के तीन अन्य शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाया गया है।
छात्राओं ने आवेदन में कहा है कि एक शिक्षक दूसरे धर्म की छात्राओं के साथ नहीं बैठने व दूसरे शिक्षक व्हाटसएप ग्रुप बनाकर लड़कों से बात करने का आरोप लगा अपमानजनक बात कहते हैं। इस संबंध में एचएम ने बताया कि छात्राओं का आरोप गलत है। साजिश के तहत छात्राओं द्वारा उनके व सहयोगी शिक्षकों पर आरोप लगाकर स्कूल को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। प्रभारी बीईओ कृष्ण देव महतो ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी मंगलवार को जांच की जाएगी।