Hindi Newsबिहार न्यूज़direct flight for abroad from patna airport from next year kathmandu and singapore

खुशखबरी! अब पटना एय़रपोर्ट से विदेश के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, इन देशों के लिए उड़ान सेवाएं

विदेशों में कारगो सप्लाई के लिए भी मॉडल को विकसित करने की तैयारी है ताकि बिहार के व्यापारी, उद्यमी और अन्य लोगों द्वारा तैयार उत्पाद को विदेशी बाजार सहजता से मिल सके।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना, चंदन द्विवेदीThu, 10 Oct 2024 05:36 AM
share Share

नए साल में पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों को विदेशों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं मिलेंगी। नए टर्मिनल बिल्डिंग के मार्च महीने तक पूरी तरह तैयार होने के बाद इम्रीग्रेशन काउंटरों को भी क्रियाशील करने की तैयारी तेज हो गई है। पटना एयरपोर्ट पर आव्रजन और प्रवजन से संबंधित अफसरों की तैनाती के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। अगले साल मार्च से काठमांडू, म्यांमार और सिंगापुर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती है। अभी पटना के यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दूसरे शहरों में जैसे दिल्ली या कोलकाता जाना पड़ता है।

एएआई की योजना पटना एयरपोर्ट को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लायक तैयार करने की है। इसके बाद विदेशों के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू हो सकेंगी। इससे यात्रियों के पैसे व समय की बचत हो सकेगी। विदेशों में कारगो सप्लाई के लिए भी मॉडल को विकसित करने की तैयारी है ताकि बिहार के व्यापारी, उद्यमी और अन्य लोगों द्वारा तैयार उत्पाद को विदेशी बाजार सहजता से मिल सके।

जाड़े में घटेंगे पर गर्मियों में डेढ़ गुना तक बढ़ेंगे विमान

अगले दो तीन महीने तक पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी देखी जाएगी। कोहरे से अभी परिचालित हो रहे 33 जोड़ी विमानों में से आधा दर्जन से अधिक विमान कोहरे के दौरान रद्द रहेंगे। विमानों के समय में भी नवंबर से बदलाव संभावित हैं। इसी बीच एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग व एरोब्रिज से जुड़ा काम पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है कि लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों का कहन है कि पूरी तरह काम संपन्न होने में मार्च तक का समय लग सकता है। निर्माण अवधि पूरा होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर लगभग डेढ़ गुना विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

विदेशी कंपनियां विमान सेवाओं के लिए कर रही हैं तैयारी

पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए विमान सेवाओं की तैयारी में इंडिगो सहित अन्य विदेशी कंपनियां भी तैयारी कर रही हैं। हालांकि अबतक स्पष्ट रूप से डीजीसीए को अन्य किसी विमानन कंपनी ने आधिकारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया। अनौपचारिक रूप से डीजीसीए व एएआई के अफसरों से कई विमानन कंपनी के लोग संपर्क में है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर से इस बाबत सुगबुगाहट तेज होगी।

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा विमान इंडिगो के हैं। इसके अलावा स्पाइस जेट, फ्लाईबिग, विस्तारा, एयर इंडिया के विमान उपलब्ध हैं। नए वर्ष में इन विमानन कंपनियों द्वारा कुछ अन्य शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें