नवोदय में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू
दरभंगा में 8 बिहार बटालियन, एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 से 23 मई तक जवाहर नवोदय विद्यालय, पचौरी में आयोजित किया जा रहा है। लगभग 500 कैडेट इसमें भाग ले रहे हैं। कर्नल आरएस रावत ने शिविर का...

दरभंगा। 8 बिहार बटालियन, एनसीसी, दरभंगा का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी थ्री) जवाहर नवोदय विद्यालय, पचौरी में शुरू हुआ। यह शिविर 14 से 23 मई तक होगा। इसमें दरभंगा और आसपास के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के लगभग 500 कैडेट भाग ले रहे हैं। इस शिविर में प्रशिक्षण के लिए जेसी ओज, पीआई स्टाफ की अहम भूमिका रहेगी। शिविर का उदघाटन 8 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरएस रावत ने किया। उन्होंने कैडेटों को एकता, अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व के महत्व के बारे में बताया और उन्हें शिविर का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व विकास, राष्ट्र सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पर जोर दिया।
शिविर में कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण, परेड ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और अन्य सैन्य कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबंधन, समाज सेवा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे विषयों पर व्याख्यान और कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य न केवल कैडेटों को ए, बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और देशभक्त नागरिक के रूप में विकसित करना भी है। इस शिविर में उन कैडेट्स की प्रतिभाओं को परखा जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के कैंप जैसे थल सैनिक कैंप, रिपब्लिक डे कैंप, शूटिंग चैंपियनशिप आदि मे भेजा जा सके। शिविर के अंतिम दिन 23 मई को औपचारिक परेड और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।