Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber criminal kidnapped man in patna demands ransom and threat to kill him

साइबर क्रिमिनलों ने पटना में युवक को किया किडनैप, रंगदारी मांग जान से मारने की धमकी

  • उसने बताया कि वैशाली गोलंबर से कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। युवक के इतना कहने के बाद अपहरणकर्ता ने परिजनों से बात कर 12 लाख रुपये फिरौती की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 9 Jan 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on

साइबर अपराधियों ने बीते सात जनवरी को कदमकुआं थाना इलाके के वैशाली गोलंबर से एक युवक का अपहरण कर लिया। इस वारदात की एफआईआर कदमकुआं थाने में दर्ज की गई है। युवक का नाम पप्पू पासवान (25) है। वह मूल रूप से नवादा जिले के पकड़ीबरावां थाना इलाके का रहने वाला है। घटना के दिन सुबह के पांच बजे युवक नवादा से पटना के लिये निकला था। शाम के पांच बजे उसने अपने परिजनों से बात की। इसके बाद शाम सात बजे युवक के बहनोई के मोबाइल पर टेलीग्राम से कॉल गया।

उसने बताया कि वैशाली गोलंबर से कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। युवक के इतना कहने के बाद अपहरणकर्ता ने परिजनों से बात कर 12 लाख रुपये फिरौती की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कॉल काट दिया गया। यह सुनकर परिजन परेशान हो गये।

ये भी पढ़ें:उत्तरी पछुआ हवाओं से बढ़ेगी ठंड, बिहार में धूप के बावजूद रहेगी कनकनी;मौसम का हाल

उन्होंने पहले नवादा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। लेकिन वहां केस दर्ज नहीं किया गया। बाद में पटना एसएसपी के निर्देश पर युवक के अपहरण की एफआईआर यहां दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन को लेकर युवक का अपहरण होने की बात सामने आई है। पुलिस के शक की सूई साइबर गिरोह के उपर है।

पटना में ही स्विच ऑफ हुआ मोबाइल

युवक का मोबाइल कदमकुआं के वैशाली गोलंबर के पास बंद हो गया। पुलिस से बचने के लिये अपहरणकर्ता टेलीग्राम से कॉल कर रहे थे। दूसरी ओर पटना पुलिस अपहृत युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। अपहृत युवक ने आखिरी बार किन लोगों से बात की थी, इसका पता भी लगाया जा रहा है। दूसरी ओर अब तक युवक का सुराग हाथ नहीं लगने से उसके परिजन परेशान है। अपहृत के एक करीबी ने बताया कि पटना में रहकर पढ़ाई करता था।

 

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा में प्रधान सचिव मौजूद रहें, बिहार में फरमान जारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें