Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar announced principal and teachers will get joining letter next month

अगले महीने प्राध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, पटना में टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर सौंप CM नीतीश का ऐलान

  • पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षकों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से बच्चों को खूब पढ़ाने की अपील की और कहा कि बच्चे खूब पढ़ें और शिक्षक उन्हें खूब पढ़ाएं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 9 March 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
अगले महीने प्राध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, पटना में टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर सौंप  CM नीतीश का ऐलान

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने टीचरों को यह ज्वाइनिंग लेटर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले माह 42 हजार प्राध्यापक और प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। मुख्यमंत्री रविवार को गांधी मैदान में 51 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपने शिक्षकों पर पूरा भरोसा है , वे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाएंगे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षकों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से बच्चों को खूब पढ़ाने की अपील की और कहा कि बच्चे खूब पढ़ें और शिक्षक उन्हें खूब पढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग का बजट पहले की तुलना में काफी बढ़ाया है और आगे विभाग का बजट और बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:रात में दवा खिलाते हैं, शरीर में दर्द होता है;बोलीं सुधार गृह की लड़कियां

पटना में बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत चयनित 51,389 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजन की विधिवत शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में प्रथम चरण की कॉउन्सलिंग करने के बाद 51 हजार 389 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

इस समारोह में 08 जिलें से चयनित यथा पटना, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली एवं मुजजफ़रपुर के अनुशंसित अभ्यर्थियों (कुल 10 हजार 739) को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि शेष 30 जिलों के अभ्यर्थियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय में आयोजित समारोहों में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें:मुर्गियों को जला कर दफनाया, पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप; अलर्ट जारी

ऐसा करने वाला देश में दूसरा CM नहीं - सम्राट चौधरी

टीचरों को नियुक्ति पत्र सौंप जाने के कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा अब शिक्षकों की संख्या 6 लाख से अधिक हो गई है और सरकारी स्कूल में संसाधनों की वृद्धि हुई है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि सरकार ने आपके सपनों को साकार किया, अब उनके ऊपर नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नियुक्ति को लेकर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। ऐसा काम करने वाला सीएम देश में दूसरा नहीं। नीतीश कुमार ने 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है, यह ऐतिहासिक कार्य है।

ये भी पढ़ें:60 साल की बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीट-पीट कर किया बेहोश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।