मंसूर नगर में शिक्षाविद उमाशंकर की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर मोहल्ला में शिक्षाविद उमाशंकर यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी विकास कुमार ने कहा कि उमेश बाबू ने शिक्षा...

बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर मोहल्ला में शुक्रवार को शिक्षाविद उमाशंकर यादव उर्फ उमेश यादव की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी विकास कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि उमेश बाबू जीवन भर शिक्षा के क्षेत्र में लगे रहे। वे जीवन के अंतिम क्षण तक लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाते रहे। वे सभी तबके के लोगों एवं गरीब गुरबा के विकास में लगे रहे। इसके लिए उन्हें सदा याद किया जाएगा। मौके पर अभिषेक कुमार, राजू कुमार, गायत्री देवी, भारती कुमारी, रिंकू कुमारी, श्यामदेव सिंह यादव, घनश्याम यादव व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।