प्रेम प्रसंग में छात्रा फरार, परिजन ने करायी प्राथमिकी
प्रेम प्रसंग में छात्रा फरार, परिजन ने करायी प्राथमिकी प्रेम प्रसंग में छात्रा फरार, परिजन ने करायी प्राथमिकी

प्रेम प्रसंग में छात्रा फरार, परिजन ने करायी प्राथमिकी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले से प्रेम प्रसंग में मैट्रिक पास छात्रा के प्रेमी के साथ फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्रा के पिता द्वारा सदर थाने में कोरमा थाना क्षेत्र के सहरा गांव के युवक दिलखुश कुमार और इसके परिजन पर शादी की नीयत से छात्रा को अगवा कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रा नाबालिग है। उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि छात्रा 15 मई को घर से निकली जो अभी तक लौटकर नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।