78 Students Pass Navodaya School Entrance Exam Only 20 Admitted Due to DEO s Signature Delay नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News78 Students Pass Navodaya School Entrance Exam Only 20 Admitted Due to DEO s Signature Delay

नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का

नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 17 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का

नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे पास, अबतक नामांकन महज 20 का टीसी पर डीईओ के हस्ताक्षर नहीं करने के कारण कई बच्चों का भविष्य अधर में डीईओ ने कहा, यू डायस और पंजी में भिन्नता के कारण नामांकन लेने में आ रही परेशानी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ विनोद कुमार शर्मा की कथित मनमानी और भेदभाव के कारण जिले के कई होनहार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। हाल यह है कि जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा कड़ी महनत के दम पर जिले के 78 होनहार बच्चों ने पास की थी। परंतु, एडमिशन का एक माह बीत जाने को है।

फिर भी मात्र 20 बच्चों का ही नामांकन हो पाया है। इन मेघावी बच्चों का एडमिशन नहीं होने की सबसे बड़ी वजह टीसी पर डीईओं द्वारा काउंटर हस्ताक्षर नहीं करना है। हस्ताक्षर करने में डीईओ द्वारा तरह - तरह का नुक्स निकालकर बच्चों एवं इनके अभिभावकों को पिछले कई दिनों से डीईओ कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है। इसकी पीड़ा झेल रहे पुरैना के नीतीश कुमार, मंदना प्राइमरी स्कूल के एचएम सूर्य नारायण चौधरी आदि ने बताया कि पिछले एक माह से कई तरह की कमियां बताकर बच्चों, अभिभावकों और एचएम को प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, एचएम सूर्य नारायण चौधारी ने कहा कि उन्हें भी अपशब्दों के साथ प्रताड़ित किया गया है। इसके एवज में अनुसचित जाति थाना में डीईओ के खिलाफ आवेदन भी दिया। परंतु, किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं प्राइवेट स्कूल शिक्षक संघ ने भी डीईओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी और डीएम को ज्ञापन सौंपा था। परंतु, कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, डीईओ ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ एचएम ही खिलबाड़ कर रहे हैं। यू डायस और रजिस्टर पंजी में भिन्नता रहने पर ही टीसी पर काउंटर साइन नहीं किया जा रहा है। जो ठीक कराकर ला रहे हैं, उसे काउंटर साइन कर दे दिया जा रहा है। वहीं, नवोदय स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि कुल 80 सीटें हैं। परीक्षा में 78 बच्चों ने पास किया है। प्राचार्य ने कहा कि फर्स्ट लिस्ट का नामांकन कार्य समाप्त हो गया है। जल्द ही सेंकेंड लिस्ट से नामांकन लेने का काम शुरू किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।