Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Teacher Transfer Teachers do not want to leave Patna most applications in Darbhanga

बिहार टीचर ट्रांसफर: पटना छोड़कर नहीं जाना चाहते शिक्षक, दरभंगा में सबसे ज्यादा आवेदन

बिहार शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर पर विचार कर रहा है। राज्यभर से 1.90 लाख शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है, जिसमें सर्वाधिक दरभंगा जिले के हैं। वहीं, पटना से दूसरे जिले में तबादले के लिए सबसे कम आवेदन आए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 13 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Teacher Transfers: बिहार में एक लाख 90 हजार शिक्षकों का तबादला एक बड़ा टास्क साबित हो रहा है। शिक्षा विभाग ने इसे कई चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया है। निरंतर विभाग के पदाधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि किस जिले से कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। जानकारी के अनुसार पटना जिले को बहुत कम शिक्षक छोड़ना चाहते हैं। पटना से दूसरे जिले में जाने के लिए काफी कम, तो यहां आने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा दरभंगा जिले के शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया है।

पटना जिले में कार्यरत 5942 शिक्षकों ने तबादला के लिए आवेदन किया है, जिनमें अधिकतर अपने ही जिले की दूसरी निकाय और अन्य प्रखंड में जाना चाहते हैं। पटना से दूसरे जिले में जाने वाले आवेदन एक हजार से भी कम हैं, जो कुल आवेदन का एक प्रतिशत भी नहीं है। सबसे अधिक आवेदन दरभंगा जिले में कार्यरत शिक्षकों ने किया है, जिनकी संख्या करीब 12 हजार है। वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है, जहां 10 हजार से अधिक आवेदन आए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में शिक्षकों का तबादला शुरू, पहली लिस्ट में कैंसर रोगी 35 टीचर ट्रांसफर

शिक्षा विभाग को सभी आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें 85 प्रतिशत से अधिक आवेदन लंबी दूसरी के आधार पर दिए गए हैं। ऐसे आवेदनों पर सबसे बाद में विचार किया जाएगा। इसके लिए विभाग नया सॉफ्यवेयर तैयार कर रहा है।

स्कूल स्तर पर रिक्त पदों की सूची तैयार होगी

शिक्षा विभाग स्कूल वार शिक्षकों के रिक्त पदों का आकलन कर रहा है। जिलावार खाली पदों की संख्या है, पर जिलों से स्कूल स्तर पर रिक्त पदों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ताकि, शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। मालूम हो कि शिक्षकों के आवेदनों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें भी पहली श्रेणी में पांच अलग-अलग कोटि भी बनाई गई हैं। इन पांचों कोटि के आवेदनों का निष्पादन सबसे पहले होगा। पहली कोटि के 759 आवेदनों में 47 का निष्पादन कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें