Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar calls Nishant Kumar to join politics Poster outside JDU office in Patna

बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार; बहस के बाद पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर

  • पटना में जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के बार निशांत के समर्थन में बड़ा सा पोस्टर लगाया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाकर निशांत से राजनीति में आने का आग्रह किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार; बहस के बाद पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर

नीतीश कुमार के बेटे इंजीनियर निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर बिहार में जोरदार बहस जारी है। बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस, हम समेत सभी दलों के नेता अपनी अपनी प्रतिक्रिया और दे रहे हैं। अगर कोई कुछ नहीं बोल रहा तो वे हैं खुद निशांत और उनके पिता नीतीश कुमार। इस बीच पटना में जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के बार निशांत के समर्थन में बड़ा सा पोस्टर लगाया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाकर निशांत से राजनीति में आने का आग्रह किया है।

जदयू कार्यालय के गेट के ठीक बगल में यह पोस्टर लगाया गया है जिसमें नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर भी लगाई गयी है। इसके अलावे पोस्टर में निवेदन करने वाले अभय पटेल, चंदन पटेल, सुनिल सिंह और वरुण कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं। बीच में लिखा है- बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार।

ये भी पढ़ें:HAM निशांत के साथ है, नीतीश के बेटे पर बोले जीतनराम मांझी

मीडिया के साथ बात करते हुए इन लोगों ने कहा कि बिहार की जनमानस कह रही है कि बिहार को नौवीं फेल नेता नहीं बल्कि एक पढ़ा लिखा इंजीनयर नेता चाहिए जो राज्य का नव निर्माण कर सके। इसे देखते हुए यह पोस्टर लगाया गया है। निशांत कुमार सिर्फ नीतीश कुमार के बेटे नहीं हैं बल्कि उनमें बिहार को नेतृत्व प्रदान करने की पूरी क्षमता है। यह भी कहा कि पोस्टर लगाने के लिए उन्हें किसी नेता नहीं कहा बल्कि जनभावना का आदर करते हुए यह काम किया गया है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत ने संभाला मोर्चा, बोले-100% फिट हैं CM

इससे पहले विजय कुमार चौधरी ने निशांत कुमार के पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड को ना सिर्फ बनाया है बल्कि अपने मेहनत से सींचा है। निशांत पार्टी के माध्यम से राजनीति में आएंगे या नहीं इसका फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे। वे जो भी तय करेंगे वह स्वीकार होगा। बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में आने की सलाह दी है और आने पर स्वागत करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल
ये भी पढ़ें:निशांत के राजनीति में आने को लेकर नीतीश क्या चाहते हैं, मंत्री ने बताया
ये भी पढ़ें:राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा..,CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर
अगला लेखऐप पर पढ़ें