Hindi Newsबिहार न्यूज़HAM supports Nishant Jitan Ram Manjhi said on Nitishs son Said this on IAS Doctor Engineer

HAM निशांत के साथ, नीतीश के बेटे पर बोले जीतनराम मांझी; IAS, डॉक्टर, इंजीनियर को भी लपेटा

  • जीतनराम मांझी ने ऐलान किया है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) निशांत के साथ है। वे राजनीति में आएं तो स्वागत करेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
HAM निशांत के साथ, नीतीश के बेटे पर बोले जीतनराम मांझी; IAS, डॉक्टर, इंजीनियर को भी लपेटा

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर सियासी पारा हाई है। इस मामले में निशांत कुमार कुछ भी नहीं बोल रहे तो नीतीश कुमार भी कोई संकेत नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवारवाद के कारण अक्सर तेजस्वी यादव पर हमला करते रहते हैं। लेकिन एनडीए के साथ साथ महागठबंधन में भी निशांत से स्वागत की होड़ लगी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत तो नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने ऐलान किया है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) उनके साथ है। उन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस का हवाला दिया। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी भावना प्रकट की।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जीतनराम मांझी ने निशांत के पॉलिटिकल डेब्यू की संभावना का स्वागत किया। उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो क़ाबिल,इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल। ये ठीक नहीं है। राजनीति में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है। HAM निशांत के साथ है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत ने संभाला मोर्चा, बोले-100% फिट हैं CM

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को दसरी बार कहा कि निशांत को राजनीति में आना चाहिए। वे आते हैं तो उनका स्वागत है। लोकतंत्र में जो जनसेवा करना चाहता है तो राजनीति के माध्यम से कर सकता है। हालांकि तेजस्वी ने निशांत के बहाने बीजेपी को लपेट लिया। उन्होंने कहा कि निशांत अगर आते हैं तो जदयू बच जाएगी क्योंकि भाजपा और संघी लोग अपने सहयोगी जदयू को हाईजैक कर लेना चाहती है। नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने भी निशांत की पॉलिटिकल एंट्री का सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल

इससे पहले मीडिया कर्मियों से बात करते हुए निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिताजी नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं। जनता को उन्हें फिर से सीएम बनाना चाहिए।हालांकि खुद पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर वे बिना जवाब दिए निकल गए।

ये भी पढ़ें:निशांत के राजनीति में आने को लेकर नीतीश क्या चाहते हैं, मंत्री ने बताया
ये भी पढ़ें:निशांत को राजनीति में आना ही चाहिए, स्वागत है; नीतीश के बेटे पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा..,CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर
अगला लेखऐप पर पढ़ें