कटिहार : जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार मंडल बने
डंडखोरा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार मंडल को जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। इस पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। मंडल ने नीतीश कुमार को...

डंडखोरा । संवाद सूत्र डंडखोरा प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार मंडल को जनता दल यूनाइटेड के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत करने पर जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी का माहौल कायम है। रमेश कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। सभी साथियों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूत करेंगे और नीतीश कुमार की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गोरोदीया , पूर्व प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, सुशील कुमार सुमन कुमार, रवि महावर ,नरेश शर्मा, संजय सिंह आशीष बलिदानी ने रमेश कुमार मंडल को बधाई देते हुए कहा कि जदयू पार्टी में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने से जदयू पार्टी के संगठन में मजबूती आएगी।
आगामी चुनाव के लिए मजबूती के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।