Hanuman Nagar Road Construction to Connect Mahadalit Tola Knowledge Place Promised ज्ञान स्थान सड़क से जुड़ेगा महादलित टोला, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHanuman Nagar Road Construction to Connect Mahadalit Tola Knowledge Place Promised

ज्ञान स्थान सड़क से जुड़ेगा महादलित टोला

हनुमाननगर के गोढ़ियारी स्थित महादलित टोला ज्ञान स्थान को मुख्य सड़क से जोड़ने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। धरना समाप्त हुआ, और टेंडर पास होने के बाद सड़क निर्माण जल्द शुरू होगा। विद्यालय भवन बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञान स्थान सड़क से जुड़ेगा महादलित टोला

हनुमाननगर। प्रखंड की गोढ़ियारी स्थित महादलित टोला ज्ञान स्थान को मुख्य सड़क से जल्द जोड़ा जाएगा। यह आश्वासन अधिकारियों ने शनिवार को सीपीआई (एम) के नेताओं को वार्ता के दौरान दिया। इसी के साथ एकमी-शोभन मुख्य सड़क पर तीन दिनों से चल रहा बेमियादी धरना समाप्त हो गया। इससे पहले सदर एसडीओ, सीओ तथा कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की। तीनों अधिकारियों ने ज्ञान स्थान को मुख्य सड़क से जोड़ने एवं विद्यालय भवन बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ज्ञान स्थान को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए टेंडर पास हो चुका है।

लीज के तहत सड़क निर्माण के लिए 48 लाख रुपए तथा भूमि क्रय के लिए 31 लाख रुपए की प्रशासनिक तथा तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। अविलंब सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि ज्ञान स्थान एवं लावा टोल विद्यालय भवन के निर्माण के लिए डीएम के माध्यम से डीईओ को विद्यालय भवन निर्माण के लिए पत्र लिखा जाएगा और दो महीने के अंदर विद्यालय का निर्माण कर दिया जाएगा। जिन दलित महादलित बस्तियों में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड नहीं है उन्हें भी चिन्हित कर कल्याण विभाग को लिखा जाएगा। सीओ ने अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों को बासगीत पर्चा एवं भूमिहीनों को जमीन देने की घोषणा की। सम्मानजनक समझौता वार्ता के बाद आंदोलन को तत्काल स्थगित करने की घोषणा की गई। धरना स्थल पर संजीत पासवान की अध्यक्षता में हुई सभा में राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने सम्मानजनक समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर समझौता वार्ता के आलोक में कार्रवाई नहीं होती है तो पुन: आंदोलन शुरू किया जाएगा। सभा को पार्टी सचिव सुनील शर्मा, सुधीर पासवान, संजीत पासवान, महेंद्र पासवान, मठरनी देवी, रेखा देवी, महेश पासवान, बैजनाथ पासवान, विनोद पासवान आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।