भीषण गर्मी में नहीं कटेगी बिजली, मंत्री बिजेंद्र यादव की कंपनी अधिकारियों को दो टूक, सप्लाई में न हो लापरवाही
बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है। मंत्री ने कंपनी अधिकारियों को दो टूक कहा है कि किसी भी स्तर पर बिजली आपूर्ति में लापरवाही न हो।

राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है। मंत्री ने कंपनी अधिकारियों को दो टूक कहा है कि किसी भी स्तर पर बिजली आपूर्ति में लापरवाही न हो। बिना सूचना के बिजली आपूर्ति बाधित करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। मंत्री के निर्देश पर ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीएमडी ने पटना शहर में हो रही बिजली आपूर्ति की गहन समीक्षा की और उपभोक्ताओं को निर्बाध, सुरक्षित एवं समयबद्ध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार, पेसू के जीएम सहित अन्य इंजीनियर मौजूद थे। ऊर्जा सचिव ने कहा कि उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लिए फ्यूज कॉल सेंटर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर 41.9 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। हालांकि बिहार में रविवार को आंधी-बारिश की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। वहीं सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। रविवार को आंधी-बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।