चुनाव आयुक्त को समीधा की दी जानकारी
बेतिया में एक जिलास्तरीय बैठक के बाद निर्वाचन आयुक्त डाॅ. विवेक जोशी और अन्य अधिकारियों ने इनरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में समिधा और ज्ञानशाला के शिक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। समिधा के कार्यों की...

सिकटा,एक संवाददाता। बेतिया में जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक के बाद निर्वाचन आयुक्त डाॅ. विवेक जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल व डीएम दिनेश कुमार राय शनिवार की दोपहर इनरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में समिधा व ज्ञानशाला के तहत संचालित शिक्षा केन्द्र का भी जायजा लिया। समिधा स्वयंसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस डाॅ. सत्येन्द्र नारायण पांडेय आये। उक्त अधिकारियों को समिधा के कार्यो को विस्तृत रूप से बताया। श्री जोशी ने ज्ञानशाला की ओर से आये प्रशिक्षक सुनीता देवी से बच्चों के पढ़ाने के तरीकों की जानकारी ली। प्रशिक्षक समिधा व ज्ञानशाला के तहत नियोजित शिक्षिका लारसा कुमारी व पिंकी कुमारी को प्रशिक्षित भी कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।