Political Leader Accused of Sexual Assault in Jagdishpur राजनेता पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolitical Leader Accused of Sexual Assault in Jagdishpur

राजनेता पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जगदीशपुर थाना में महिला ने की शिकायत, जांच शुरू देवघर में शादी करने के वादे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
राजनेता पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड निवासी एक नेता पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। महिला ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पांच साल पहले पति के देहांत होने पर दो बच्चों और घर का खर्चा चलाने के लिए चार साल से उक्त नेता के घर में काम करती थी। इसी बीच बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर राजनेता ने शारीरिक संबंध बना लिया। तीन साल से लगातार यौन शोषण करता आ रहा है। दो बार जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया गया है। जब घर का काम करना छोड़ दिया तो राजनेता मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

नेता मेरे घर पर पहुंच कर सास-ससुर को भी धमकाकर दबाव बना रहा है। इस मामले में राजनेता और महिला का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह देवघर मंदिर चलकर शादी करने का वादा कर रहा है। शादी के बाद जमीन जायदाद में हिस्सा देने की भी बात कर रहा है। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। इस मामले में उक्त राजनेता से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया। इधर, जगदीशपुर के थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।