Free Health Camp Organized by IMA in Kahalgaon Over 500 Villagers Benefited कहलगांव में आईएमए के स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ लोगों का उपचार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFree Health Camp Organized by IMA in Kahalgaon Over 500 Villagers Benefited

कहलगांव में आईएमए के स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ लोगों का उपचार

दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टर ने लिया हिस्सा आईएमए के आओ गांव चलें मुहिम के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव में आईएमए के स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ लोगों का उपचार

कहलगांव, निज प्रतिनिधि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में कहलगांव के सलेमपुर सैनी पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को आओ गांव चलें मुहिम के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं, और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आईएमए भागलपुर की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा और सचिव डॉ. आर.पी. जायसवाल के नेतृत्व में डॉ. बीना सिन्हा, डॉ. आशीष सिन्हा, डॉ. सुनील, डॉ. सौरभ, डॉ. रोमा यादव, डॉ. रत्नेश, डॉ. अर्चना झा, डॉ दीपू नवरत्न, डॉ. सत्यदीप गुप्ता, डॉ. पीबी मिश्रा, डॉ. शीतल गुप्ता, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी और डॉ. अन्नू सहित 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा लिया।

इस टीम में नेत्र रोग, नाक-कान-गला, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डी, हृदय रोग, और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे। डॉक्टरों ने लोगों को उचित परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा भी दिया। शिविर में आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री प्रेम मीरा ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया। अध्यक्ष डॉ. रेखा झा ने कहा, हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम संयोजक पवन मिश्रा ने आईएमए भागलपुर की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।