अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी करें
जिला जज के निर्देश पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने, अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज...

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कई विभागों के अफसरों को दिए निर्देश जिला जज के निर्देश पर सचिव की अध्यक्षता में अफसरों के साथ हुई बैठक भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने प्रकोष्ठ में शनिवार को बैठक की, जिसमें अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाना, अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों तक पहुंचना और आवश्यक दस्तावेज की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन) अतुल कुमारी, सहायक निदेशक राजन कुमार, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल आदि अधिकारियों को अलग-अलग आवश्यक निर्देश दिए गए।
इन निर्देशों का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर समन्वय स्थापित करना, प्रक्रियाओं को सरल बनाना और समयबद्ध तरीके से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना है। बैठक में वर्तमान प्रणाली में आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई और उन्हें दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। सभी अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। फोटो-17 मई भभुआ- 12 कैप्शन- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में शनिवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को ले अफसरों के साथ बैठक करते प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।