बकरी के स्वास्थ्य प्रबंधन की दी गई ट्रेनिंग
खोदावंदपुर में बकरी के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में 33 पशु सखियों को बकरियों के टीकाकरण और घरेलू उपचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बकरी के स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में विगत 15 मई से शुरू इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जीविका से जुड़ी 33 पशु सखियों को बकरियों के टीकाकरण व घरेलू उपचार की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ रामपाल एवं पशुपालन वैज्ञानिक डॉ विपिन ने बकरी के घरेलू उपचार की विधि एवं टीकाकरण कार्य को महिलाओं के आत्मनिर्भर होने का एक माध्यम बताया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी पशु सखियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।