नगर जनसंवाद के जरिए लोगों से संग्रह की गई जन समस्याएं
बरौनी में नगर परिषद द्वारा नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने पी एम आवास योजना, नल जल, सफाई और जल निकासी जैसी समस्याएँ साझा कीं। वार्ड...

बरौनी,निज संवाददाता। बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद बरौनी में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर नगर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें लोगों से उनकी समस्याओं को संग्रह करने व उसका निदान करने के लिए लोगों से जनसंवाद किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नगर परिषद बरौनी के वार्ड 24 में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें कार्यपालक अधिकारी रणवीर कुमार, सिटी मैनेजर रोहित सिंह, स्वच्छता अधिकारी शुभम कुमार ,उप मुख्य पार्षद नेहा मेहता, वार्ड पार्षद कुमार गौतम सहित वार्ड के दर्जनों महिला पुरुष व नगर कर्मी शामिल हुए।
इस दौरान लोगों ने पी एम आवास योजना, नल जल, साफ सफाई, जल निकासी, नाला, लाइट सहित अन्य समस्याओं को रखा।इसमें मुख्य रूप से लोगों ने जलनिकासी की समस्याओं पर फोकस किया गया। लोगों द्वारा बारी बारी से प्राप्त संग्रह समस्या का समाधान करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वार्ड पार्षद कुमार गौतम ने बताया कि सरकार के इस प्रकार के कार्यक्रम स्वागत योग्य है। इसका समुचित लाभ तब ही मिल पाएगा, जब प्रशासन जनता के उठाएँ समस्या का निष्पादन करेगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।