बिहार-यूपी वाले बयान पर घिरे अरविंद केजरीवाल; ललन, सम्राट और चिराग बरसे
अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को कथित तौर पर फर्जी वोटर बताए जाने के बाद वे एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैँ। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी यूपी-बिहार से लोगों को दिल्ली लाकर फर्जी वोटर बना रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार और यूपी को लेकर की गई टिप्पणी से देशभर में सियासी पारा गर्माया हुआ है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं चिराग पासवान से लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तक, एनडीए के कई नेताओं ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार किया है। जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली केजरीवाल के की जागीर नहीं है। वहीं, चिराग ने कहा कि आप नेता द्वारा बिहारियों को फर्जी वोटर बताना घोर आपत्तिजनक है।
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है। यह कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। केजरीवाल को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है?
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री एवं जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है। दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं। बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं केजरीवाल उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान कर रहे हैं। इसके पहले भी वे बिहारी और पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर चुके हैं।
उन्होंने आरजेडी को घेरते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को अपराधी कहने वाले केजरीवाल की गोद में तेजस्वी खेल रहे हैं। 13 साल से केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। बिहारी किसी पर बोझ नहीं होता है। इस चुनाव में केजरीवाल से बिहारी बदला लेगा। लालू प्रसाद बताएँ कि वे केजरीवाल के बयान पर क्या राय रखते हैं। वे रोहिंग्या को मतदाता बनाना चाहते हैं। आतंकी को मतदाता नहीं बनने दिया जायेगा।