Hindi Newsबिहार न्यूज़Political turmoil over Kejriwals statement on people of Bihar UP JDU BJP angry

दिल्ली आपकी जागीर नहीं, बिहार-यूपी वालों पर केजरीवाल के बयान से सियासी घमासान, JDU-BJP ने मोर्चा खोला

  • दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए फोल्डर के नेता केजरीवालपर हमला कर रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष(कार्यकारी) संजय झा ने ट्वीट कर केजरीवाल की इस बयान के लिए आलोचना की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के एक बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए फोल्डर के नेता केजरीवालपर हमला कर रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष(कार्यकारी) संजय झा ने ट्वीट कर केजरीवाल की इस बयान के लिए आलोचना की है। बीजेपी के गिरिराज सिंह, हरिभूषण ठाकुर बचौल समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरी वाल की खिंचाई की है। कहा है कि उन्होंने मेहनतकश और अपने पसीने से दिल्ली में काम करने वाले बिहार-यूपी वासियों का अपमान किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संजय झा ने अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है केजरीवाल जी। आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है। बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है। आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं। आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल का बयान UP-बिहार के लोगों का अपमान; मनोज तिवारी का पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से लोगों के लाकर फर्जी वोटर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक छोटी सी एसेंबली है। उसमें 13 हजार नए वोटर मात्र 15 दिनों में कहां से आ गए। इतने कम दिनों में वोटर बनने के 13 हजार आवेदन आए हैं। जाहिर है कि बिहार, यूपी और आस पास के राज्यों से ला ला कर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी-बिहार से ला रहे लोग, नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा स्कैम: अरविंद केजरीवाल

इधर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों को फर्जी बताकर उनका अपमान किया है। इसके लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगना चाहिए। पूर्व में भी कहा था कि बिहार-यपूपी के लोग 500 लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज करवा कर चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल को पटना कोर्ट से नहीं मिली राहत; समन पर रोक से इनकार,जानें मामला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी केजरीवाल के बयान की आलोचना की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है कि केजरीवाल समझ गए हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं। इससे डर सता रहा है और वे बौखलाकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते हैं।बिहार और पूर्वांचल के लोगों ने ही उन्हें वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया जिन्हें वे गाली दे रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें