पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एक बार फिर 22 दिनों में पीजी का रिजल्ट जारी कर मिशाल पेश की है। बता दें कि पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-25 की परीक्षा 21 से 24 अप्रैल तक ली गई थी

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने एक बार फिर 22 दिनों में पीजी का रिजल्ट जारी कर मिशाल पेश की है। बता दें कि पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-25 की परीक्षा 21 से 24 अप्रैल तक ली गई थी। विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर परीक्षा विभाग ने 16 मई को ही रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में 52 सौ विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी डिजिटल अंक पत्र अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि कुलपति के निर्देश पर परीक्षा कैलेंडर बनाया गया है।
इसके तहत परीक्षा ली जा रही है और रिजल्ट भी समय पर प्रकाशित किया जा रहा है। मौजूदा समय में विवि का सत्र पूरी तरह पटरी पर है। अन्य विवि से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का सत्र आगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।