Hindi Newsबिहार न्यूज़A 10 year old boy was shot for refusing to bring cigarettes bullet stuck in his forehead condition very critical

सिगरेट लाने से मना करने पर 10 साल के बच्चे को मारी गोली; माथे में अटकी बुलेट, हालत बेहद गंभीर

मुंगेर जिले में सिगरेट लाने से मना करने पर नीतीश कुमार नाम के शख्स ने 10 साल के बच्चे अंशु कुमार को गोली मार दी। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

sandeep हिन्दुस्तान, अविनाश कुमार, पटनाTue, 7 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर जिले में सिगरेट लाने से मना करने पर नीतीश कुमार नाम के शख्स ने 10 साल के बच्चे अंशु कुमार को गोली मार दी। जिसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं आरोपी नीतीश कुमार घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि नशे की हालत में आरोपी नीतीश कुमार ने लड़के को सिगरेट का पैकेट लाने के लिए बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद घर आ गया। थोड़ी देर बाद लड़का बाहर चला गया और दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा। नीतीश ने फिर से लड़के से गुटखा और सिगरेट लाने के लिए कहा, लेकिन बेटे ने फिर से मना कर दिया। जिससे गुस्साए नीतीश ने अपनी पिस्तौल निकाली और उस पर बिल्कुल नजदीक से गोली चला दी।

ये भी पढ़ें:एंबुलेंस से टक्कर में जिंदा जला बुलेट सवार; गया में दर्दनाक हादसा

वहीं मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने एचटी को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया है। गोली उसकी आंख के बीच में लगी। आरोपी आदतन अपराधी है, और घटना के बाद से अभी भी फरार है। एसपी ने बताया, कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और छापेमारी जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें