बर्थडे पार्टी में शराब और शबाब का कॉकटेल, रात रंगीन करने का भी था प्लान; 41 गिरफ्तार, होटल सील
- बर्थ डे पार्टी शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार का था। पार्टी में रात रंगीन करने के लिए सुरा और शबाब दोनों की व्यवस्था की गई थी। देर रात तक होटल में बज रहे डीजे से आस पास के लोग परेशान होकर सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख चौंक गई।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है जहां शराब पीना, पिलना, खरीदना, बेचना, रखना और बनाना सब गैर कानूनी है। लेकिन शराब को लोग छोड़ नहीं रहे। ताजा मामला नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है जहां बर्थडे पार्टी में जाम छलकाने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी कर पुलिस ने 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी में नर्तकियों के ठुमके और रात रंगीन करने का भी प्लान था जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया।
जानकारी के मुताबिक लहेरी थाना पुलिस ने पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप बर्थ डे पार्टी में डीजे के धुन पर शराब छलकाते 41 नशेड़ियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया। चर्चा है कि बर्थ डे पार्टी शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार का था। पार्टी में रात रंगीन करने के लिए सुरा और शबाब दोनों की व्यवस्था की गई थी। देर रात तक होटल में बज रहे डीजे से आस पास के लोग परेशान होकर सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख चौंक गई। पार्टी में जितने भी लोग बचे हुए थे सभी शराब के नशे में टल्ली थे।
पुलिस ने जब आसपास तलाशी ली तो छह बोतलों में बची हुई आधी अधूरी शराब बरामद हुई । पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया। ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच के बाद सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। कुछ लोग माहौल का फायदा उठाकर भाग निकले.
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि नए उत्पाद अधिनियम के तहत शराब बरामद की मामले में होटल को सील कर दिया गया है। 41 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। मौके से शराब बरामद होने और सेवन करने के कारण सभी को न्यायालय के हवाले किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी