दुर्घटना में मारे गए चारों दोस्तों में से तीन की ही लगी क्रिया
भभुआ के बारे गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना में चार दोस्तों की मौत हो गई। तीन दोस्तों का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया, जबकि चौथे का श्राद्ध बाद में होगा। परिजनों ने तालाब में पिंड स्थापित कर जल...

गांव से पश्चिम तालाब के पास पीपल के पेड़ में घंट बांध पानी दिए लोग महिलाओं ने इसी तालाब तालाब के दूसरे छोर कुश गाड़ अर्पित किया जल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर प्रखंड के बारे गांव के चार दोस्तों की सड़क दुर्घटना में रविवार को हुई मौत के बाद तीन दोस्तों की सोमवार को क्रिया लगी, जबकि चौथे दोस्त का श्राद्ध करने की प्रक्रिया बहन की शादी होने के बाद परिजन शुरू करेंगे। भभुआ-मोहनियां पथ में परसियां पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में बारे निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा विकास, आदर्श व जितेंद्र का दाह संस्कार उत्तर प्रदेश के जमानियां घाट व आदित्य का बनारस के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। वहां से परिजन व ग्रामीण रविवार की रात में लौटे और सोमवार को क्रिया लगाने की प्रक्रिया में जुट गए। आदित्य तिवारी, आदर्श कुमार, वीरेंद्र यादव के परिजनों ने क्रिया लगाई। गांव से पश्चिम तालाब के पिंड पर स्थित पीपल के पेड़ में घंट टांगा गया। उसमें सोमवार से पानी देने का भी काम शुरू कर दिया गया है। बारे गांव निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख माया देवी व उनके पति कमलेश सिंह ने बताया कि अभी हमलोग घाट पर हैं। पूछने पर बताया कि ग्रामीण तीनों मृतक के दरवाजे पर गए थे। परिजनों को तालाब पर लेकर आए। आदित्य, आदर्श व वीरेंद्र के परिजन मुखाग्नि (दाह) देनेवालों को तालाब में स्नान कराकर घंट टंगवाने की प्रक्रिया पूरी कराई। तालाब में स्नान कर घंट में पानी दी। पुरुष के घर लौटने के बाद महिलाएं भी उसी तालाब के दूसरे छोर पर गईं और स्नान करने के बाद जूर (कुश) गाड़कर जल अर्पित की। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि के लिए पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन दिया जाएगा। फोटो- 28 अप्रैल भभुआ- 16 कैप्शन- भभुआ के बारे गांव में सोमवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।