Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Tejaswi yadav demands all party meeting on Liquor ban law in Bihar from Nitish Kumar

शराबबंदी पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार से कर दी बड़ी मांग, बोले- होम डिलेवरी पर नहीं लगी रोक

कटिहार में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू तो है पर होम डिलेवरी थम नहीं रही। रोज कहीं ना कहीं शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर कोई निर्णय लिया जाना चाहिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 22 Dec 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बिधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार के सामने एक अहम मांग रखी है। कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए राजद नेता ने कहा कि शराब के नशा मुक्त बिहार के लिए पूर्ण शराबबंदी का कानून बना है तो उसका सख्ती से इंप्लीमेंट भी होना चाहिए। मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर फैसला लें। ठोस पहल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी स्थिति सहीं नहीं है। शराब पीकर कोई जेल चला जाता है तो पूरे परिवार को उसका परिणाम झेलना पड़ता है।

तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। कटिहार सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में सभी लोगों को बुलाकर बैठक की जाए। सभी पार्टियों को बुलाया जाए और बैठक कराई जाए। सर्वदलीय बैठक में इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए। सभी लोगों की राय लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए। सरकार को इसमें अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नीतीश मुंह चमकाने के लिए जिला-जिला घूमते हैं; तेजस्वी का CM की यात्रा पर निशाना

इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कई बार शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग कर चुके हैं। एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए उन्होंनें कहा था कि शराबबंदी से गरीबों की परेशानी बढ़ गई है। अमीर लोग रात में चुपके से पीते हैं पर गरीब थोड़ा बहुत पीकर पकड़ा जाता है और कानूनी कार्रवाई हो जाती है।

तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार पर जुबानी हमला भी किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात सिर्फ होती रही है। मगर अब तक नहीं मिल पाया है। भ्रष्टाचारी का बोलबाला है। दसवीं से बीपीएससी तक की आयोजित परीक्षा बिना पेपर लिक के नहीं हो पाती है। डबल इंजन की सरकार है और नीतीश कुमार कुछ बोलते ही नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें