किसान की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
बाराचट्टी, एक संवाददाता। धनगांई थाना क्षेत्र के सोखया गांव के किसान कैलाश प्रसाद की

धनगांई थाना क्षेत्र के सोखया गांव के किसान कैलाश प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संबंधित मामले को लेकर सोमवार को शेरघाटी डीएसपी टू संजीत कुमार प्रभात मृतक के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है और पूरी गतिविधि पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। संबंधित मामले में देवनिया टोला कजराटांड गांव के शब्बीर आलम और सरवर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल यूसुफ आलम, फैयाज आलम अब भी फरार चल रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों खेत पटवन के दौरान युसूफ आलम का ट्रैक्टर पाइप पर चढ़ गया था। इस दौरान पाइप फट गया था। इसी बात पर कैलाश विरोध जताने के लिए यूसुफ के पास गया। विरोध जताने के क्रम में यूसुफ के तीनों पुत्र भी आ गए और दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी होने लगी। पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान युसूफ और उसके पुत्रों ने कैलाश की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया। इस क्रम में शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश पहले दिल्ली में काम करते थे। दिल्ली में उनकी तबियत खराब हो जाने के बाद वह पिछले कुछ महीनो से गांव में ही रह रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।