शराबबंदी में लापरवाही को लेकर राज्य मुख्यालय सख्त
बिहार में शराबबंदी के तहत राज्य से बाहर माफिया की गिरफ्तारी नहीं होने पर डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक की। मुख्यालय ने जिलों में लापरवाही पर नाराजगी जताई है। शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती बरतने और चेकिंग...
राज्य से बाहर माफिया के नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी डीएम व एसपी साथ करें समीक्षा छपरा। शराबबंदी को लेकर जिलों में हो रही लापरवाही पर मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। मुख्यालय में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पता चला कि राज्य से बाहर के शराब माफिया और तस्करों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। मालूम हो कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर सारण सहित सभी जिलों के एसपी को संबंधित जिलों के डीएम के साथ प्रत्येक 15 दिन पर समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर भी समीक्षा की गई। हालांकि नवंबर महीने की समीक्षा में पता चला कि सारण में दो बैठक आयोजित की गई है। नए साल पर निगरानी कड़ी रखें, छापेमारी में कमी न हो नए साल के मौके पर दूसरे राज्यों से शराब की खेप लाए जाने को लेकर राज्य मुख्यालय ने सतर्क किया है। शराब को लेकर छापेमारी और चेकिंग अभियान जारी रखने को कहा गया है। दूसरे राज्य से लगने वाली सीमा पर सख्ती बरतने को कहा है। सूचना तंत्र को विकसित कर नजर रखने को कहा गया है। वाहनों की सघन जांच होगी। भारी वाहनों के साथ ही दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की भी जांच होगी। डिक्की और सीट के नीचे जांच करने को कहा गया है। पहले पकड़े गए शराब माफिया की गतिविधि पर भी नजर रखने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।