इटावा में संचारी रोग भगाने को स्वच्छता अपनाना आवश्यक
Etawah-auraiya News - संचारी रोगों से बचाव के लिए गांव वालों और स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में बच्चों का टीकाकरण किया गया और स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित की गई।...

संचारी रोगों से बचाव के लिए स्कूली बच्चों के साथ गांव वालों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ब्लॉक बढ़पुरा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय सूखाताल पर बीएचडब्लू किरन मिश्रा द्वारा 10 बर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया, इसके पश्चात संचारी रोगों से बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संचारी रोग भगाना है साफ सफाई अपनाना है पर जोर दिया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र राजपूत ने कहा स्वयं की सफाई के साथ साथ हमें अपने घर के आस पास भी साफ सफाई नियमित रूप से करते रहना चाहिए। स्वच्छ जल ही पीने के उपयोग में लें खाना खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से अनिवार्य रूप से साफ करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिप्रा संगीत, पिंकी प्रजापति अनुपमा रानी कुमारी शिखा, प्रदीप कुमार सुशीला शिक्षा मित्र, संतोषी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बासुदेवी सहायिका का सराहनीय सहयोग किया। प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।