17 महीने में कमाल, अब दीजिए पूरे पांच साल; तेजस्वी की माई-बहिन मान योजना पर पोस्टरबाजी शुरू
तेजस्वी यादव ने बिहार में अगले साल आरजेडी-महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं और युवतियों को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। इस पर अब आरजेडी में पोस्टरबाजी भी शुरू हो गई है।
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कमर कस ली है। तेजस्वी लगातार लोकलुभावन घोषणाएं करने में लगे हैं। हाल ही में उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार बनने पर माताओं और बहनों को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। माई-बहिन मान योजना पर अब पोस्टरबाजी भी शुरू हो गई है। पटना में आरजेडी दफ्तर एवं राबड़ी आवास के बाहर पार्टी नेताओं ने इस संबंध में पोस्टर लगाए हैं।
पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी यादव की माई बन मान योजना का जिक्र किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, “बिहार का बेटा (तेजस्वी) माताओं और बहनों को हर महीने 2500 रुपये देगा, 17 महीनों में किया कमाल, हमें दीजिए पूरे पांच साल।”
आरजेडी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ द्वारा लगाए गए एक अन्य पोस्टर में माई बहन मान योजना को तेजस्वी यादव का ऐतिहासिक ऐलान बताया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि 2025 में आरजेडी की सरकार बनने पर महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबन बनाने के लिए हर महीने उनके बैंक खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
दरअसल, बिहार में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तेजस्वी यादव लगातार मुफ्त योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। पहले उन्होंने आरजेडी-महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था। हाल ही में उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर माताओं और बहनों को 2500 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, इस घोषणा पर आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस के सुर अलग दिखे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बड़े ऐलान करने से पहले गठबंधन के अंदर मशविरा करना चाहिए।