तेजस्वी की घोषणाओं पर महागठबंधन में मतभेद! कांग्रेस बोली- पहले सरकार बनाने की लड़ाई लड़ें
तेज्सवी यादव की माई बहन मान योजना के ऐलान पर कांग्रेस ने साफ किया कि फिलहाल गठबंधन को 2025 के विधानसभा चुनावों में मजबूत एनडीए को हराने पर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे, कि किस योजना में कितना पैसा देना है।
2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मतभेद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को किसी भी कार्यक्रम या योजना की घोषणा करने से पहले सभी सहयोगियों को विश्वास में लेने की चेतावनी दी है। तेजस्वी ने शनिवार को दरभंगा में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 'माई बहन मान योजना' के तहत 2500 रुपए दिए जाएंगे। तेजस्वी ने इससे पहले सत्ता में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिहार में लाभार्थियों के लिए वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगता पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की थी। जो शायद कांग्रेस के रास नहीं आ रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जब आप गठबंधन में हैं, तो कोई भी बड़ी घोषणा करने से पहले सहयोगी दलों से चर्चा करनी चाहिए। सहमति लेनी चाहिए, क्योंकि सभी को मिलकर चुनाव लड़ना है। सबसे पहले चुनाव लड़ने पर ध्यान देना चाहिए। इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि गठबंधन कैसे एकजुट होकर चुनाव लड़ सकता है और जीत सकता है। क्योंकि मुकाबला एनडीए से है, जिसकी केंद्र और बिहार दोनों जगह सरकार है।
कांग्रेस नेता ने साफ किया कि फिलहाल गठबंधन को 2025 के विधानसभा चुनावों में मजबूत एनडीए को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा, जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे, कि किस योजना में कितना पैसा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं कर्नाटक जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में पहले से ही चल रही हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी वादा किया था, कि अगर सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में प्रति वर्ष 7,500 रुपये दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने दो डिप्टी सीएम बनाने के कांग्रेस के रुख को भी दोहराया, जिसमें एक मुस्लिम और एक सामान्य वर्ग से होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस लोकसभा चुनाव के नतीजों के स्ट्राइक रेट के आधार पर सीट बंटवारे के लिए एक प्रभावी फॉर्मूला तैयार करने की जरूरत है। कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा और 3 पर जीत हासिल की, पप्पू यादव निर्दलीय के रूप में जीते। वह भी कांग्रेस से हैं, यानी कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की। राजद ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 पर जीत हासिल की। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, हमने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा, इससे कम पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।
रविवार को एएनआई से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से भी जब तेजस्वी यादव की माई-बहन मान योजना की घोषणा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि पहले सरकार तो बननी चाहिए। उन्होंने कहा, पहले सरकार बननी चाहिए, सरकार बनाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। वहीं बिहार में एनडीए दलों ने विपक्ष के नेता पर हमला किया है और इसे 'जुमला' करार दिया। तेजस्वी को राजद शासन के 15 वर्षों के दौरान अपने माता-पिता के कार्यों को याद दिलाया है।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कांग्रेस नेताओं के सुझावों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात महागठबंधन के मंच पर रखनी चाहिए। महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहन मान योजना शुरू की जाएगी। जहां तक सीट बंटवारे के फॉर्मूले की बात है, तो कांग्रेस दो डिप्टी सीएम की मांग कर रही है। लालू और तेजस्वी यादव और सोनिया गांधी एक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे।