Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Kwid, Kiger, Triber Night and Day Limited Edition launched

रेनो ने क्विड, काइगर, ट्राइबर का नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किया, सिर्फ 1600 ग्राहक ही इन कारों को खरीद पाएंगे

  • रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी मॉडल के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। दरअसल, कंपनी ने क्विड, काइगर और ट्राइबर कारों के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च कर दिए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए सभी मॉडल के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। दरअसल, कंपनी ने क्विड, काइगर और ट्राइबर कारों के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। इन लिमिटेड एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इन नए एडिशन से उसकी सेल्स में ग्रोथ आएगी। बता दें कि इस एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 4.99 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए ये एडिशन लॉन्च किया है।

नाइट एंड डे एडिशन की कीमतें
रेनो क्विड नाइट एंड डे एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। इसकी कीमत क्विड RXL (O) मैनुअल वर्जन के बराबर है। नाइट एंड डे काइगर एडिशन के मैनुअल वर्जन की कीमत 6.75 लाख रुपए है। जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 7.25 लाख रुपए है। ये दोनों ही RXL वेरिएंट की तुलना में 15,000 रुपए महंगे हैं। दूसरी तरफ, ट्राइबर नाइट एंड डे एडिशन भी RXL वर्जन पर बेस्ड है, लेकिन इसकी कीमत 20,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 7 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:बना लिया टाटा कर्व खरीदने का प्लान, तो जान लो बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी

नाइट एंड डे एडिशन के फीचर्स
रेनो की ये सभी कारें एक्सक्लुसिव पर्ल व्हाइट बॉडी कलर में उपलब्ध है। इसमें मिस्ट्री ब्लैक रूफ दिया है, जो इसे डुअल टोन बनाता है। अन्य कॉस्मेटिक चेंजेस में पियानो ब्लैक ग्रिल, व्हील कवर, नेमप्लेट और ORVM शामिल हैं। यहां तक ​​कि काइगर पर टेलगेट गार्निश भी पियानो ब्लैक में फिनिश किया गया है। काइगर और ट्राइबर में सुविधाओं और इक्युपमेंट के मामले में वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन और रियर-व्यू कैमरा के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ट्राइबर नाइट और डे एडिशन में रियर पावर विंडो भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:होंडा ने एलिवेट का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया, ₹15000 बढ़ाकर दे दिया इनता कुछ

कंपनी 1600 यूनिट ही बेचेगी
नाइट एंड डे एडिशन की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है। ग्राहक देशभर के अंदर कंपनी के ऑफिशिल डीलरशिप पर जाकर इन्हें बुक कर पाएंगे। खास बात ये है कि कंपनी ग्राहकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कार देगी, क्योंकि सभी मॉडलों की लिमिटेड सीरीज में बेचा जाएगा। कंपनी इन सभी की सिर्फ 1,600 यूनिट ही बेचेगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में जानकारी नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें