Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate Apex Edition launched at Rs 12.86 Lakh

होंडा ने एलिवेट SUV का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया, कीमत में ₹15000 बढ़ाकर जोड़ दिए बहुत सारे फीचर्स

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एलिवेट SUV का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को द ग्रेट होंडा फेस्ट के मौजूदा फेस्टिव कैम्‍पेन के दौरान पेश किया गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एलिवेट SUV का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को द ग्रेट होंडा फेस्ट के मौजूदा फेस्टिव कैम्‍पेन के दौरान पेश किया गया। एपेक्स एडिशन को लिमिटेड वॉल्यूम में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) दोनों में पेश किया गया है। यह होंडा एलिवेट के V और VX ग्रेड पर बेस्ड है। रेगुलर वैरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 15 हजार रुपए ज्यादा है।

होंडा एलिवेट के बोल्ड डिजाइन, ज्यादा जगह और आरामदायक इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स के आधार पर एपेक्स एडिशन एक्सटीरियर और इंटीरियर एनहैंसमेंट के एक नए प्रीमियम पैकेज के साथ आता है। यह सभी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए तय की है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होता है।

होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटएपेक्स एडिशनरेगुलर एडिशनअंतर
V MT₹12.86 लाख₹12.71 लाख₹15,000
V CVT₹13.86 लाख₹13.71 लाख₹15,000
VX MT₹14.25 लाख₹14.10 लाख₹15,000
VX CVT₹15.25 लाख₹15.10 लाख₹15,000

होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन की हाइलाइट्स

>> एक्सटीरियर में क्या-क्या खास: इसमें सिल्वर एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट अंडर स्पॉयलर, पियानो ब्लैक साइड अंडर स्पॉयलर, क्रोम इन्सर्ट के साथ पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश, फेंडर्स पर एपेक्स एडिशन बैज और टेलगेट पर एपेक्स एडिशन एम्ब्लेम मिलता है।

>> इंटीरियर में क्या-क्या खास: बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें शानदार डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर, प्रीमियम लेदरेट डोर लाइनिंग्स, प्रीमियम लेदरेट आइपी पैनल, रिद्मिक एंबियंट लाइट्स 7 कलर्स और एपेक्स एडिशन सिग्नेचर सीट कवर और कुशन शामिल हैं।

होंडा ने एलिवेट का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया

‘होंडा परिवार ग्राहकों के स्वागत को तैयार’
होंडा एलिवेट के एपेक्स एडिशन के बारे में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, "एलिवेट ने हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसने हमारी घरेलू बिक्री और निर्यात में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। हमें होंडा एलिवेट के नए एपेक्स एडिशन को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इसकी कीमत बेहद आकर्षक रखी गई है। इसमें बेहतर केबिन अनुभव के लिए शानदार इंटीरियर मौजूद है, जो नए बोल्ड एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ मिलकर जो इसके डायनैमिक और स्टाइलिश आकर्षण को बढ़ाता है। इस नए एडिशन के साथ हम होंडा परिवार में और अधिक ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें