सुरक्षा व सुविधाओं की व्यापक तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : डीआरएम
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 2025 श्रावणी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। डीआरएम चेतनानंद सिंह ने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की जांच की। उन्होंने बताया कि मेला के...

जसीडीह,प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। इस क्रम में आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मेला के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा व्यवस्था व पेयजल, शौचालय की स्थिति एवं प्लेटफार्म की साफ सफाई का जायजा लिया। डीआरएम ने कहा कि श्रावणी मेला आस्था का बड़ा केंद्र है और रेल प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं हो इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबाधाम देवघर पहुंचते हैं। जो कि अधिकतर श्रद्धालु रेलवे के माध्यम से आवाजाही करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान जनरेटर को अलग स्थान पर लगाने और दीवार को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण करने का आदेश दिया गया है। स्टेशन परिसर में बड़ा पंडाल, यात्रियों के लिए आने जाने के लिए वन वे सिस्टम होगी। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मेले के दौरान विभिन्न राज्यों के कई हिस्से से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलेगी। इसके अलावा देवघर भागलपुर रेल रूट पर ट्रेन का फेरा बढाने का संभावना है । इसके अलावा टिकट काउंटर पर श्रद्धालुओं को भीड़ से बचने के लिए डिजिटल माध्यम से टिकट उपलब्ध कराई जाएगी । रेलवे मेला क्षेत्र के हर स्टेशन पर चिकित्सा सहायता केंद्र पानी की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई पहलुओं पर विचार विमर्श की जा रही है। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति देने का भी निर्देश दिया गया है। जसीडीह स्टेशन पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी: डीआरएम ने बताया कि इस बार जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे स्टेशन परिसर की निगरानी चौबीसों घंटे की जाएगी। स्टेशन के हर कोने, प्लेटफार्म, प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर तथा फुटओवर ब्रिज पर कैमरे लगाए जायेंगे । निगरानी का नियंत्रण कक्ष भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। श्रावणी मेला में देश भर से श्रद्धालु आते हैं। जिसको लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। मेला क्षेत्राधिकार के प्रमुख स्टेशनों पर चाक-चौबंद सुरक्षा: श्रावणी मेला के दौरान लाखों श्रद्धालु देशभर से बाबा वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम दर्शन के लिए आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ और वैद्यनाथधाम स्टेशन को मेला क्षेत्राधिकार में शामिल किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और विशेष महिला सुरक्षा दस्ते की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों की मदद के लिए विशेष पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी श्रद्धालुओं के लिए चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें: डीआरएम ने बताया कि मेला के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा एक स्पेशल रैक रखी जाएगी । जिससे यात्रियों के भीड़ को देखते हुए ट्रेन को चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर देवघर के बीच मेला स्पेशल चलाने के लिए रेल मंत्रालय को भी अवगत कराया गया है। साथ ही जसीडीह स्टेशन पर नियमित ट्रेनों का ठहराव बढ़ाए जाएंगे । इस बार श्रद्धालुओं को पहले से बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी की जा रही है। जसीडीह स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालयों की संख्या में वृद्धि, विशेष हेल्प डेस्क, चिकित्सा सहायता केंद्र और रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग किया जायेगा। कौन-कौन थे उपस्थित: इस मौके पर आसनसोल रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी में मंडल विद्युत अभियंता संदीप कुमार अनुज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मार्शल सिल्वा, मंडल सिग्नल और टेलीकॉम अभियंता विकास चतुर्वेदी, टीआरडी रजनीश कुमार , वरीय पदाधिकारी रंजना सिन्हा ,मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज समेत जसीडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, आई डब्ल्यू के रामायण सिंह, सीटीआई उपेंद्र कुमार चौधरी, सीआईटी निराला, ऋषि कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक डी गोप, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह आरपीएफ पदाधिकारी देवनारायण सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।