Red Rose School Honours Academic Achievers in CBSE Exams रेड रोज स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRed Rose School Honours Academic Achievers in CBSE Exams

रेड रोज स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

रेड रोज स्कूल देवघर ने सीबीएसई बोर्ड व बारहवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि युधिष्ठिर प्रसाद राय और पूर्व प्राचार्य राम सेवक सिंह गुंजन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
रेड रोज स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

देवघर,प्रतिनिधि। रेड रोज स्कूल देवघर द्वारा सीबीएसई बोर्ड व बारहवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रेड रोज स्कूल के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद व स्कूल के पूर्व प्राचार्य राम सेवक सिंह गुंजन मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, पूर्व प्राचार्य रामसेवक सिंह गुंजन, प्राचार्य अनिल कुमार पांडे, प्रबंध निदेशक आरएन सिंह, पंचानंद पाठक, जयकांत झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में दशम की परीक्षा में 96.2प्रतिशत अंक लाकर प्रियांश राज, स्वास्तिक प्रियम (94.2), देव आशीष (92.2), शनि वैभव (91.6), छवि कुमारी (90. 4), नवीन सत्यम (87. 8), मिष्टी प्रिया (84.4), वनिका (81.8), नमन भारद्वाज (80) व बारहवीं की श्रुति कुमारी (91 प्रतिशत) रेशिका चौधरी (90 प्रतिशत) आकृष्ट कुमार केशरी (85 प्रतिशत) खुशी कुमारी (84.4 प्रतिशत) बंदना कुमारी (81 प्रतिशत) कॉमर्स की पलक कुमारी (90 प्रतिशत) मेघा मिश्रा (84 प्रतिशत), अनमोल भारद्वाज (83.3), गौरव कुमार (80 प्रतिशत) और आदित्य कुमार सिंह (78.9 प्रतिशत) को मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर सचिव ने कहा कि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों का सहयोग मिलकर ही शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है। जबकि पूर्व प्राचार्य ने कहा कि छात्रों को सम्मान के रूप में जो जिम्मेवारी सौंपी गई, उस सम्मान का प्रतिष्ठा बचाना है। उन्होंने सामान्य वातावरण में मिली इस कामयाबी को बहुत बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि अगर छात्र दृढ इच्छा शक्ति के साथ कठोर परिश्रम करें तो कामयाबी कदम चूमेगी। मौके पर जेईई मेंस में 95.44 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थी अमन राज को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी पप्पू कुमार सिंह, पूनम झा, डॉली कुमारी, सौरभ कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी। मौके पर मंच का संचालन प्रीति कुमारी झा ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।