Indian Farmers Union Protests Electricity Issues at Behjam Substation बिजली को लेकर भाकियू का सब स्टेशन पर धरना, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIndian Farmers Union Protests Electricity Issues at Behjam Substation

बिजली को लेकर भाकियू का सब स्टेशन पर धरना

Lakhimpur-khiri News - भारतीय किसान यूनियन ने बेहजम सब स्टेशन पर बिजली समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि कई गांवों के लोग दो फेस बिजली और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं, जिससे फसलों की सिंचाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बिजली को लेकर भाकियू का सब स्टेशन पर धरना

बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बेहजम सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन की अगुवाई में पहुंचे किसानों ने बिजली समस्या के समाधान की मांग की। कहा कि कई गांवो के सैकड़ो लोग दो फेस विजली, लो वोल्टेज आदि समस्या से परेशान हैं। मोटर न चलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस दौरान मो.उस्मान, ब्रज बिहारी प्रजापति, चांद मोहम्मद, लेखराम ग्राम प्रधान भदूरी आदि मौजूद रहे। उप खण्ड कार्यालय में चल रहा धरना में तमाम लोग शामिल हुए। अवर अभियंता दीपक कुमार ने किसानों की समस्या सुनीं। एसडीओ हसीब आलम ने बताया कि नीमगांव फीडर का वाइफरकेशन किया जा रहा है।

जर्जर तार बदले जा रहे हैं। जल्द किसानों की समस्या का हल हो जाएगा। जिलाध्यक्ष कुलवन्त सिंह जोशन ने बताया कि एसडीओ को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया है। समस्या का हल नही निकला तो वह बुधवार को दोबारा प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रमोद कुमार,अखिलेश कुमार वर्मा, हिमांशु वर्मा, सुरेश प्रसाद, बालगोविंद, सतीश चंद्र, अली अहमद, आशीष कुमार, मनीष कुमार,अतुल कुमार, आकाश, आंनद वर्मा, प्रदीप, रामू शुक्ला, राकेश कुमार, सुभाष, विकास, सलीम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।